Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस प्रोजेक्ट को मिला इनोवेशन अवार्ड

आत्मनिर्भर भारत समिट
रायपुर। आत्मनिर्भर भारत समिट में अर्बन डेवलपमेंट एण्ड स्मार्ट सिटीस के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर  को इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ है यह अवार्ड टेक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव यू.पी. सिंह द्वारा प्रदान किया गया।  सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ, जिसमें देश भर के स्मार्ट सिटी और विभागों ने भाग लिया।
समिट में पुरस्कृत दक्ष प्रणाली यातायात प्रबंधन, लोक सुरक्षा व सेवा विस्तार की एकीकृत प्रणाली है,  यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण में इसकी उपयोगिता बहुत महत्वपूर्ण है। राजधानी रायपुर में इस प्रणाली की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा फरवरी 2019 में की गई। आई.टी.एम.एस. (इंटेलिजेंस ट्रैफिक  मैनेजमेंट सिस्टम), टीईएस (ट्रैफिक इंफोर्समेंट सिस्टम), एसएस (सर्वेलांस  सिस्टम) व इंटीग्रेटेड सिटी कमाण्ड व कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी की एकीकृत प्रणाली के द्वारा नागरिक सुरक्षा व यातायात के बेहतर प्रबंधन के साथ ही नागरिक सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस प्रणाली के तहत 41 चौक चौराहों में हाई टेक सिग्नल लगाये गये हैं। ट्रैफिक सिग्नल के ऊपर स्मार्ट चार्जर स्थापित है, जो दिन में इन सिग्नलों को ऑपरेट कर बिजली की बचत करता है। शहर में स्थापित 20 स्मार्ट पोल से आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त होती है। फ्री – वाई फाई सुविधा के अलावा वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये नागरिकों को अद्यतन सूचना संप्रेषण की सुविधा इसमें उपलब्ध है। पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों तक पहुँचने में सहायता मिलती है। कोरोना काल में दक्ष परिसर से संचालित वॉर रूम के जरिए पूरे शहर में जन सुविधा व सेवाओं को सुनिश्चित करने विशेष प्रबंध किये गये थे।
नई दिल्ली में ई- लेट्स द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में भारत सरकार के सचिव यू.पी. सिंह के हाथों रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का आई.टी.एम.एस. प्रोजेक्ट पुरस्कृत हुआ। इलेट्स समूह द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. मयंक चतुर्वेदी से मुलाकात कर यह प्रशस्ति पत्र सोमवार को भेंट किया गया। एडिशनल सेक्रेटरी  संजय जाजू, ज्वाइंट सेक्रेटरी बी. पुरूषार्थ, सी.ई.ओ. डॉ. अभिषेक सिंह, एन.आई.सी. की डायरेक्टर जनरल नीता वर्मा, इलेट्स समूह के सीईओ रवि गुप्ता इस कार्यक्रम में शामिल  थे।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: