Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रेमी का दुस्साहस, शादीशुदा प्रेमिका को ससुराल से उठाया

कोरबा। एक नवविवाहिता को शादी के बाद प्रेमी ने उसके ससुराल में घुसकर जबरन भगा लिया। उसने छह लोगों की मदद से दिन-दहाड़े इस दुस्साहस को अंजाम दिया। पुलिस ने महज ढाई घंटे के भीतर मुख्य आरोपी एवं सहयोगी को धर दबोचा। कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सनत कुमार का विवाह तीन मई को संपन्ना हुआ था। सात मई को दोपहर लगभग तीन बजे कुसमुण्डा निवासी युवक व सनत की नवब्याहता पत्नी का प्रेमी ओमप्रकाश साहू अपने छह साथियों के साथ सनत के घर में घुस गया और पत्नी का हाथ पकड़कर जबरन ले जाने लगा। सनत ने विरोध किया तो उसे मारा-पीटा।पाली थाना में सनत कुमार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में एएसआइ बीआर ठाकुर व टीम के द्वारा महज ढाई घण्टे के भीतर ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके तत्काल बाद मुख्य आरोपी ओम प्रकाश व सहयोगी रूपेश महंतो को पकड़ लिया गया। चार अन्य सहयोगी फरार हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: