CG BREAKING : फोर्स की कार्यवाही से डर गए नक्सली, हथियार छोड़ो फिर होगी बातचीत – सीएम बघेल

Date:

Naxalites are scared of force action, leave arms and talks will happen again – CM Baghel

रायपुर। विधानसभा दौरे के चौथे सीएम भूपेश बघेल सूरजपुर पहुंचे हुए है। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहाँ, पहले हथियार छोड़े नक्सली उसके बाद ही बातचीत संभव, फोर्स के लगातार कड़ी कारवाई की वजह से डर गए हैं नक्सली। बता दे सुकमा में नक्सलियों ने पर्चे फेककर सरकार से बात करने की अपील की थी।

सीएम भूपेश बघेल ने हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत करने और संविधान पर आस्था रखने की बात कही थी। सीएम ने कहा था कि अगर बातचीत करने को नक्सली आए तो उनसे वार्ता करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान पर शुक्रवार को माओवादी संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है। विकल्प ने कहा कि माओवादी संगठन वार्ता को तैयार है, लेकिन माओवादी संगठन, PLGA, जन संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाया जाए।

माओवादी संगठन को खुलेआम काम करने का अवसर दिया जाए। बस्तर में हवाई बमबारी बंद की जाए। बस्तर के जंगलों से सुरक्षाबलों के कैंप हटाए जाए और संगठन के नेताओं जिन्हें जेल में बंद किया गया है उन्हें वार्ता के लिए रिहा किया जाए। इन सभी शर्तों को सरकार पूरा करे तो माओवादी संगठन भी वार्ता को तैयार है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...