Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग और सहकारिता विभाग की समीक्षा करेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) आज राजधानी रायपुर( raipur) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग( video confrencing) द्वारा कोरिया जिले में नवीन जिला अस्पताल व मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में ही कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।

विश्व पशु चिकित्सा दिवस कार्यक्रम में शामिल

मुख्यमंत्री  बघेल दोपहर 3.20 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा प्रस्थान कर 3.40 बजे  सत्यसांई संजीवनी हॉस्पीटल( hospital) ऑडिटोरियम नवा रायपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित विश्व पशु चिकित्सा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात 4.40 बजे ऑडिटोरियम से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: