CG COVID GUIDELINE BREAKING : छत्तीसगढ़ में नए कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट, सभी कलेक्टरों को कड़ा निर्देश, जारी नया गाइडलाइन

Date:

CG COVID GUIDELINE BREAKING: Government alert regarding new corona in Chhattisgarh, strict instructions to all collectors, new guideline issued

रायपुर। कोरोना के नए वेरिएंट राजधानी दिल्ली में हड़कंप मचा दिया है अचानक से भारत में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं इसे लेकर छत्तीसगढ़ भी अलर्ट हो गया है। वही अवर सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को इसे लेकर निर्देश जारी किया है।

1. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गलियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क/फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य होगा।

2. कार्यालय/कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क/ फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य होगा।

3. सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित है।

4. होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

5. दुकानों/व्यसायिक संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग/फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related