![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/04/Download-1-1-1.jpg)
अहमदाबाद। अब गुजरात में विधान सभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को लेकर तेजी से कयास लग रहे हैं.
हार्दिक पटेल कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द भारतीय जनता पार्टी में आने वाले हैं? वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई फोटो से लग रहे कयास और मजबूत हो गए हैं. वॉट्सऐप की नई DP (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं. हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप के साथ टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है.
अभी कुछ दिन पहले हार्दिक ने खुद को रामभक्त भी बताया था. दरअसल हार्दिक ने अपने पिता के मृत्यु संस्कार पर चार हजार भगवत गीता बांटने की बात कही थी. तब उन्होंने ये भी कहा था कि हम हिंदू धर्म से हैं और हमें हिंदू होने पर गर्व है. इस वक्त वो स्थानीय नेतृत्व से बेहद नाराज हैं. हार्दिक ने हाल ही में बीजेपी (BJP) की तारीफ भी की थी.