राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में 76 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया
अंबिकापुर। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभ एवं पावन अवसर पर कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर, शंकरगढ़ एवं प्रतापपुर के आदरणीय अधिष्ठाता, प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र सरगुजा के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र शंकरगढ़ के भूतपूर्व अधिष्ठाता डॉ. जी. पी. पैंकरा जी तथा राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के आदरणीय अधिष्ठाता डॉ. एस. के. सिन्हा जी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ. एस. के. सिंहा द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए देश के वीर जवानों के बलिदान को याद किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को कल्चरल क्रियाकलापों, खेल कुद प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा से अच्छा मुकाम हासिल कर कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर तथा विश्वविद्यालय रायपुर के साथ साथ देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, गीत संगीत जैसे प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को नया रंग प्रदान किया गया साथ ही कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी तथा श्रमिक वर्ग के लोगों को आदरणीय अधिष्ठाता डॉ. सिन्हा जी द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ के भूतपूर्व अधिक्षता डॉ. जी. पी. पैंकरा जी ने अपने उद्बोधन के दौरान गणतंत्र दिवस की महत्ता को सार्थक करते हुए छात्र-छात्राओं को देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की गाथा को बताया साथ ही देश के प्रति समर्पित रहने की भावना को जागृत करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। सभी शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर शंकरगढ़ तथा प्रतापपुर के आदरणीय अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण तथा तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।