72 HOORAIN OFFICIAL TRAILAR : सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘72 हूरें’ को किया रिजेक्ट, मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेलर किया रिलीज, देखें यहां ..

72 HOORAIN OFFICIAL TRAILAR: Censor Board rejected the film ’72 Hooren’, Makers released the trailer on digital platforms, see here ..
सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद भी मेकर्स पीछे नहीं हटे और उन्होंने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया है. इसे थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा.
’72 हूरें’ का ट्रेलर रिलीज –
फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखा. ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं. इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं.
ट्रेलर को लेकर हुआ विवाद –
CBFC के मुताबिक, वो दर्शकों की संवेदनाओं का ख्याल रखते हैं. इसलिए ट्रेलर को ग्रीन सिग्नल नहीं दे सकते. वहीं अशोक पंडित ने CBFC को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
सेंसर को ’72 हूरें’ से किस बात की दिक्कत? –
मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक पंडित ने कहा, एक चीज समझना बहुत जरूरी है. फिल्म का सेंसर अलग होगा है और ट्रेलर का सेंसर अलग होता है. ये तो मुझे टेक्निशियन से पूछना पड़ेगा. फिल्म का सेंसर तो मेरे पास है. तब जाकर हमें ये अवॉर्ड्स मिले हैं. अब ट्रेलर जो आपने देखा, उसमें एक पैर का शॉट है, जो ट्रेलर से निकाला गया है. उन्होंने बोला ये निकाल देने के लिए. जो लास्ट का सिक्वेंस है. लेकिन विडंबना देखिए वो शॉट फिल्म में भी है. जो फिल्म में ओके है. आप उसे सेंसर सर्टिफिकेट दे चुके हो. पर ट्रेलर से निकालना है. ये जो गलतफहमी है, ये हम सवाल कर रहे हैं.
दूसरा उन्होंने बोला कुरान का एक शब्द है, उसे निकालिए. वो फिल्म में भी है. वो एक पूरा डायलॉग है, सुन लीजिए. मैं आज और एक बहुत जरूरी चीज बोलना चाहता हूं. वो ये कि ये फिल्म किसी भी रिलीजन, किसी भी धर्म, किसी भी इंसानियत के खिलाफ नहीं है. ये फिल्म सामान्यवाद से जूझ रही है. लास्ट मोमेंट पर हम अपना ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. तो जो सीन्स, जो डायलॉग्स आपको फिल्म में मंजूर हैं, वो ट्रेलर में क्यों नहीं. आज जब हम इसे रिलीज करने जा रहे हैं, तो आपको आपत्ति हो रही है.
अशोक पंडित ने की जांच की मांग –
फिल्म मेकर्स का कहना है कि मामले में हायर अथॉरिटीज से मदद मांगेंगे. अशोक पंडित ने कहा कि ‘मैं IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें. क्या कारण है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. कौन हैं वो लोग जो सेंसर बोर्ड को बदनाम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा.’
फिल्म का ट्रेलर –