Trending Nowशहर एवं राज्य

राज्य में 7 निजी पैरामेडिकल संस्थाएं संचालित, 22 और हो रही है बिना मान्यता के संचालित – साहू

दो साल से नहीं लिया परीक्षा, दोगुना फीस वापस करें नहीं तो जोगी कांग्रेस जाएगी कोर्ट की शरण में

रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदेश में 7 निजी पैरामेडिकल संस्थाओं को पैरामेडिकल कोर्स के संचालन की अनुमति दी है लेकिन इसके बाद छत्तीसगढ़ में 22 और निजी पैरामेडिकल संस्थाओं का संचालन बिना स्वास्थ्य विभाग के अनुमति के हो रहा है। इसकी जानकारी अजीत जोगी युवा मोर्चा ने सचिव एवं रजिस्ट्रार सह चिकित्सकीय परिषद रायपुर के जितेंद्र तिवारी से की है लेकिन उनका कहना है कि इस पर कार्यावाही का अधिकार कलेक्टर को है। जोगी कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इस बारे में आवगत कराया है लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। अजीत जोगी युवा मोर्चा ने इन 22 पैरामेडिकल संस्थाओं से मांग की है कि अगर वे बच्चों की परीक्षा लेने में सक्ष्म नहीं है तो वे उनकी फीस की दोगुनी राशि वापस करें नहीं तो वे कोर्ट की शरण की शरण में जाएंगे।

साहू ने बताया कि छात्रो को सरकारी नौकरी व पंजीयन तक का लाभ दिलाने कि बात कहकर वे अपने संस्थाओं में गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवा रहे है। अवैध रूप से बिना शासन को सूचना दिए और बिना अनुमति लिए पैरामेडिकल संस्थानो का संचालन किया जा रहा है, पैरामेडिकल संस्थानों के द्वारा लैब अटेंडेंट, ओटी टेक्निशियन ड्रेसर, एक्सरे टेक्निशियन आदि कोर्स का संचालन कर छात्र / छात्राओ को भ्रमित कर फीस के रूप में 60-65 हजार रूपये मोटी रकम प्राप्त कर प्रवेश दिया जाता है। इन संस्थानों के द्वारा विगत 3-5 वर्षों तक परिक्षाए भी आयोजित नही कि गई है। ऐसे हालात में तंग आकर छात्र व छात्राएं अपनी पढ़ाई अधुरा छोड़ देते है या आत्महत्या तक कर लेते हैं। ऐसी संस्थान जो पिछले कई वर्षों से परीक्षा नहीं कराये है वह छात्र-छात्राओं को फीस का दुगना पैसा वापस करें अन्य जोगी कांग्रगेस कोर्ट की शरण में जाएगा।

बिना अनुमति के संचालित होने वाले पैरामेडिकल कॉलेजा में श्रृष्टि पैरामेडिकल, लाखेनगर रायपुर, गौरी कृपा पैरामैडिकल बिलासपुर एवं अम्बिकापुर, साध्य पैरामेडिकल, कोण्डागांव, अम्बिकापुर व रायपुर, तुलसी पैरामैडिकल चांपा, कल्याणी पैरामैडिकल कोण्डागांव, ग्लोबल इंस्टिट्यूट पैरामेडिकल सांजा, आर. एम. पैरामेडिकल शंकर नगर रायपुर, चैतन्य पैरामैडिकल रायपुर, कालीधार अंबिकापुर, शंकराचार्य पैरामैडिकल मुजगहन रायपुर, ए.पी.जे. पैरामैडिकल डी.डी.नगर, रायपुर व कांकेर, पैरामैडिकल इंस्टिट्यूट भाटापारा, बस्तर पैरामेडिकल नारायणपुर, श्री कृष्णा पैरामैडिकल खरोरा तथा सृष्टि इंस्टिट्यूट कॉलेज कोण्डागांव शामिल है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: