अंतरराष्ट्रीय चोरों पर शिंकजा, जेवरात समेत 7 लाख नगदी जब्त

Date:

रायगढ़. पुलिस ने कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला बांग्लादेशी गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने भारत-बांग्लादेश की सीमा के गांव पर अपना ठिकाना बना रखे थे. पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से भारी मात्रा में सोना, चांदी औऱ नगदी रकम जब्त किया है.

बता दें कि, चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले मजदूर, फेरीवाले बनकर रुकना और रेकी करना फिर हुलिया बदलकर चोरियों को अंजाम देने में सभी आरोपी माहिर हैं. रायगढ़ पुलिस खुलासा ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत डेढ़ माह में रायगढ़ जिले के चार अलग-अलग थाने में चोरी की घटना के मामले सामने आए थे. सभी चोरी की घटना लगभग एक समान थी. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि यह किसी एक ही गिरोह का काम है. पुलिस ने मुखबिर और घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर कड़ियां जोड़कर देखा तो एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह तक जा पहुंची.

जानकारी के अनुसार, गिरोह के मास्टरमाइंड चोरी करने के बाद बांग्लादेश भाग जाते थे. पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य लोगों की निशानदेही पर आरोपियों तक पहुंच कर उनको गिरफ्तार किया. आरोपियों से अब तक 91.25 ग्राम सोना, चांदी 1.127 ग्राम कीमत और नकद 7,35,880 रुपये मिले हैं. पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है और अन्य लोगों के घटना में शामिल होने के शक में जांच जारी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...