Trending Nowशहर एवं राज्य

बिलासपुर से कटनी-भोपाल रूट की 6 ट्रेनें 29 और 30 जनवरी को नहीं चलेंगी; सब-वे निर्माण कार्य के लिए होगा ब्लॉक

बिलासपुर। रेल सेवाओं में विस्तार और सुविधा के नाम पर ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घूटकू स्टेशनों के बीच ब्लॉक दिया जाएगा है। इस दौरान सब-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके चलते 29 और 30 जनवरी को बिलासपुर से कटनी और भोपाल रूट की 6 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। वहीं 29 जनवरी को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477) दो घंटे देरी से छूटेगी।

लोखंडी फाटक में निर्माण कार्य चल रहा है। यहां सब-वे का निर्माण चल रहा है। इस दौरान 30 जनवरी को रेलवे ने इस रूट पर ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोगी की अपील की है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाडी संख्या 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जनवरी को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: