50th anniversary of emergency: आपातकाल की 50वीं बरसी पर सीएम साय का बयान, कहा – – 1975 में आज के ही दिन देश पर थोपा गया था आपातकाल

Date:

50th anniversary of emergency: रायपुर। देश में आपातकाल लागू हुए आज 50 साल पूरे हो गए हैं, इसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान देते हुए इसे “संविधान हत्या दिवस” बताया है। उन्होंने कहा कि 1975 में आज के ही दिन इस देश पर आपातकाल थोपा गया था। इस अवसर पर सभी लोकतंत्र सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने संविधान की रक्षा के लिए जेल की यातनाएं सही है। हमारी सरकार लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 पारित की है।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होने के बाद आज राजधानी रायपुर लौटे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने यह बयान दिया और बैठक को लेकर जानकारी दी।

सीएम साय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मध्य क्षेत्र परिषद की 25वीं बैठक में हिस्सा लिया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मध्य क्षेत्र परिषद एक सशक्त मंच के रूप में उभरा है जहां आपसी सहयोग एवं समन्वय से चारों राज्यों में तीव्रता के साथ विकास हो रहा है। परिषद की अगली बैठक बस्तर में आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की, जिसमें अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक में राज्यों के विकास, विकसित भारत के अनुरूप राज्यों की भूमिका पर चर्चा हुई है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में एक बड़ी बाधा नक्सलवाद थी, जो अब हटने वाली है। उन्होंने कहा कि बोधघाट जैसी परियोजनाओं की जानकारी बैठक में दी है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक बस्तर में होने वाली है, बस्तर में वातावरण ठीक होता दिख रहा है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। उनसे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और ऊर्जा संबंधी विषयों पर चर्चा हुई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...