Trending Nowदेश दुनिया

हवाला के 50 लाख! सोमनाथ एक्सप्रेस में मचा हड़कंप, जानिए संदिग्ध आरोपी को कैसे RPF ने दबोचा

जबलपुर : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच घेर लिए. यहां एक शख्स से 50 लाख रुपए बरामद हुए. हवाला की आशंका के चलते RPF ने युवक को हिरासत में लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी. युवक से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से चलती है. यहां RPF को अंजान शख्स से सूचना मिली कि ट्रेन के AC- B2 कोच में एक यात्री संदेहास्पद स्थिति में यात्रा कर रहा है. सूचना मिलते ही RPF ने ट्रेन के सारे एसी कोच घेर लिए. इसके बाद RPF के जवान शख्स के पास गए और लगेज चेक कराने की बात कही.

सख्ती करने पर उगल दिया राज

आरपीएफ दल की पूछताछ पर पहले तो यात्री नाकानी करने लगा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने बैग खोला. उसके बैग खुलते ही जवान हैरत में पड़ गए. जांच में पता चला कि बैग में 50 लाख 94 हजार की रकम रखी हुई है. RPF की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश पाल बताया. उसने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रकम वह कहां से लाया और कहां ले जा रहा है.

हवाला की रकम का अंदेशा

गौरतलब है कि रकम ज्यादा होने पर RPF अमले ने आयकर विभाग को सूचना दे दी. इसके बाद आयकर के सहायक आयुक्त और अन्वेषण योगेंद्र ठाकुर ने युवक से पूछताछ की है. आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 145 का उल्लंघन करने पर आज रेल कोर्ट में पेश किया जाएगा. RPF के मुताबिक, युवक से पकड़ी गई रकम हवाला की होने का अंदेशा है. क्योंकि, जबलपुर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने कई बार यहां से हवाला की बड़ी-बड़ी रकमें बरामद की हैं.

मार्च में मिले थे 11 लाख

गौरतलब है कि इसी साल 10-11 मार्च को आरपीएफ को संदिग्ध युवक से 11 लाख रुपए मिले थे. RPF स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक गलत रास्ते से निकलता हुआ दिखाई दिया. जवानों ने जब उससे पूछताछ करनी चाही तो उसने विवाद शुरू कर दिया. इस बीच RPF के अमले ने युवक की तलाशी ली तो उसके बैग में से 11 लाख रुपए नगद बरामद हुए.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: