Trending Nowशहर एवं राज्य

दंतेवाड़ा में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का टिफिन बम बरामद

दंतेवाड़ाः जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों के जावानों ने फेल कर दिया. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन की टीम ने जगरगुंडा और दंतेवाड़ा की सीमा से 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया है. इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया. नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीम रूटीन सर्चिंग पर निकली थी.

इस दौरान सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा के पास सुरक्षाबलों को 5 किलो का टिफिन बम मिला. जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने डिफ्यूज किया. ड्यूटी पार्टी कोण्‍ड़ासांवली कैम्‍प से नागा टेकरी की तरफ बारीकी से तलाशी करते हुए जैसे ही आगे बढ़ी. रास्‍तें में बटालियन के बम निरोधक दस्‍ता को 05 किलो का 01 नग जिंदा आईईडी जमीन में दबा मिला. यह टिफिन बम नक्‍सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्‍य से लगाया गया था.

सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 231 बटालियन की दो कम्‍पनियां (ई तथा जी/231 साथ में जी/165 बटालियन) कोण्‍ड़ासांवली कैम्‍प से नागा टेकरी (कोण्‍ड़ासांवली) की तरफ जा रही थी. तभी रास्ते में किसी नुकसान से पहले ही जवानों को बड़ी सफलता मिली. बरामद IED को कमाण्‍डेंट सुरेन्‍द्र सिंह के दिशा-निर्देशानुसार निष्क्रिय किया गया. सुरक्षाबलों की माने तो यह इलाका अत्यधिक घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां नक्सली अक्सर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. लेकिन इस बार नक्सली अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए. उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: