Trending Nowशहर एवं राज्य

जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गए 4 अफसर कोरोना संक्रमित…टीम को बुलाया गया वापस

रायपुर। देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई ACB/EOW की टीम कोरोना संक्रमित हो गई है. 4 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली गए सभी अधिकारियों को वापस बुलाया गया है.

जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए 4 सदस्यीय विशेष टीम को दिल्ली भेजा गया था. अधिकारियों की टीम जीपी सिंह की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी करने वाली थी, लेकिन अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए.

दरअसल, आय से अधिक संपत्ति और फिर राजद्रोह के मामले में फरार चल रहे आईपीएस जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के तमाम जगहों पर छापेमारी के पहले ही एसीबी ने अब स्पेशल जांच टीम के सदस्यों को वापस रायपुर बुला लिया है.

दिल्ली पहुंची टीम कोरोना की चपेट में आ गई है. एसीबी ने फिलहाल कोविड संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए छापेमारी पर ब्रेक लगाने फैसला कर लिया है. एक अधिकारी ने छत्तीसगढ़ से चर्चा के दौरान चार लोगों के दिल्ली से रायपुर बुलाए जाने की पुष्टि की है.

बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद से एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज करते हुए एक स्पेशल टीम दिल्ली रवाना किया था. प्रदेश से फरार चल रहे जीपी सिंह के रायपुर समेत मध्य प्रदेश के कई ठिकानों पर तलाश हो चुकी है.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: