सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार, कई विस्फोटक सामग्री बरामद
नारायणपुर : पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु माड़ क्षेत्र में रवाना हुए थे। तभी माओवादियों के द्वारा बेड़मामेटा जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारकर हथियार लूटने की नीयत से सुरक्षा बल पर फायरिंग किया गया। सुरक्षा बल के द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। मुठभेड़ पश्चात क्षेत्र की सर्चिंग करने पर 03 संदग्धि व्यक्ति मिले जिससे पूछताछ करने पर जिन्होने अपना नाग 1- रानू पोड़ियाम निवासी बेड़मामेटा 2. सुधराम मण्डावी निवासी कट्टाकाल एवं 3- विजय पोडियाम निवासी बेड़मामेटा का होना बताये, जिनके कब्जे से मौक पर 03 नग भरमार बंदुक, डेटोनेटर, बैटरी, बिजली वायर एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।