chhattisagrhTrending Now

Avinash Elegance में हुए हादसे में अब तक 3 की मौत, जल्द कार्रवाई करेगी पुलिस

Avinash Elegance Collapsed : रायपुर. प्रतीक चौहान. तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स अविनाश एलीगेंस (Avinash Elegance) में हुए बड़े हादसे के बाद एक और खुलासा हुआ है. यहां 24 अक्टूबर को भी एक हादसा हो चुका है जिसमें एक युवती की मौत हो चुकी है. वहीं 11 जनवरी को हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है. अब खबर है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की तैयारी है. लेकिन सवाल ये है कि जब 24 अक्टूबर को हादसे में युवती की मौत हो चुकी है कि तो फिर यहां मजदूरों की जान से खिलवाड़ क्यों किया गया.

तेलीबांधा स्थित Avinash Elegance में 11 जनवरी को स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से मृत दोनों मजदूरों रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार और रामदास पंडो बलरामपुर के शव का पीएम कराया गया. ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई. जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है. खबर है कि इसी कॉम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था. जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू पिता बेनूधर साहू निवासी थरगांव बिलाईगढ़ की छठवें माले से गिरने से मौत हुई थी.

ढाई महीने बाद पुलिस ने 30 दिसंबर को लेबर ठेकेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज करके मामले को दबा दिया. वहीं हादसे की जांच शुरू कर चुके हैं. मृतकों के शव गांव ले गए रिश्तेदार, मुआवजे की घोषणा भी इधर कॉम्प्लेक्स निर्माण में लगी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 12-12 लाख की घोषणा के साथ ही तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की है. घायलों के समुचित इलाज का खर्च देने का आश्वासन श्रमिकों को दिया है. परिजन दोनों मृतकों के शव गांव ले गए हैं. उन्हें आने-जाने का व्यय एवं अंतिम संस्कार हेतु तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: