मेंटेनेंस के चलते बिलासपुर में आज से 3-4 घंटे की बिजली कटौती, 20 मई तक प्रभावित रहेगी आपूर्ति

बिलासपुर। बिलासपुर में भीषण गर्मी में मेंटेनेंस के बहाने अलग-अलग इलाकों में बिजली की कटौती शुरू कर दी है। बताया गया है कि सोमवार को शहर के CMD चौक फीडर में मरम्मत के चलते विद्यानगर सहित आसपास के इलाकों में तीन से चार घंटे की कटौती की जाएगी। ऐसे में 20 मई तक शहर के 10 इलाकों में तीन से चार घंटे मरम्मत के दौरान बिजली बंद रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। इसके चलते ट्रांसफामर्स में लोड बढ़ गया है और उपकरणों में तकनीकी खराबी आने लगी है। इसे देखते हुए बिजली वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस का काम शुरू करने की योजना बनाई है। इस दौरान शहर के अलग-अलग 10 क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद कर कंपनी मरम्मत का काम किया जाएगा।
9 मई को CMD चौक फीडर में मरम्मत के चलते CMD चौक से विद्यानगर में बिजली बंद रहेगी। इसी तरह 10 मई को बसीर अहम कॉम्प्लेक्स से नटराज होटल तक, हंसा बिहार, मित्र बिहार में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। 13 मई को गायत्री मंदिर से वैशाली नगर चौक, 12 मई को हंसा बिहार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, 14 मई घनश्याम होम्स से अज्ञेय नगर व व्यापार बिहार, 11 मई को ही व्यापार बिहार से FCI गोदाम, शेष कालोनी डिपूपारा , 17 मई को विनोबा नगर, 18 मई को नारियल कोठी, दयालबंद मेन रोड, 19 मई को कतियापारा और 20 मई को जूना बिलासपुर, कतियापारा क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
उपभोक्ता के मोबाइल में दे रहे सूचना
विद्युत वितरण कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को मोबाइल से मैसेज भेजकर बिजली बंद होने की सूचना दी जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से हर बार गर्मी शुरू होने से पहले ही मेंटेनेंस करने का दावा किया जाता है। इसी तरह बारिश शुरू होने के बहाने मेंटेनेंस के नाम पर कटौती की जाती है। इसके बावजूद भीषण गर्मी में बिजली की समस्याएं दूर नहीं होती। लोगों का कहना है कि कंपनी समय पूर्व तैयारी करने का दावा करती है। लेकिन, उनकी तैयारियों के बाद भी परेशानी खत्म नहीं होती।