Trending Nowशहर एवं राज्य

21 IPS TRANSFERRED : आईपीएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला, पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

Massive transfer of IPS officers, major reshuffle in police department

प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश शासन ने 21 IPS का ट्रांसफर कर दिया है। आदेश के तहत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर किया गया है।

प्रयागराज हिंसा के 22 दिन बाद  प्रयागराज SSP अजय कुमार को हटा दिया गया है।  अब उन्हें लखनऊ सीबीसीआईडी का SP का दायित्व सौंपा गया है। वहीं अयोध्या के SSP शैलेश पांडे को प्रयागराज का नया SSP बनाया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक रोहन पी बोत्रे को एस गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, राम बदन सिंह को डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, विपिन ताड़ा को एसएसपी सहारनपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जैसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर, दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, इला मारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कासगंज, आदित्य लंगेह को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर, धर्मवीर को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, संजीव त्यागी को एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या, विजय ढुल को डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और राहुल राज को डीसीपी लखनऊ कमिश्नर रेट बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले 25-26 जून को 32 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: