50 लाख के गांजे के साथ महिला समेत 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ऐसे छुपाकर ले जा रहे थे मादक पदार्थ

Date:

महासमुंद। जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 किलो गांजा के साथ महिला समेत 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ गांजा के साथ पुलिस ने तस्करी कर रहे वाहन को भी जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 50 लाख और वाहन की कीमत करीब 6 लाख कुल कीमती 56 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला सिंघोडा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, महासमुंद पुलिस अधीक्षक को ओडिशा से लगातार अवैध गांजा की तस्करी करने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रही गाड़ी की तलाशी ली तो वाहन से 200 पैकेट में 200 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार के सीट के नीचे गुप्त चैम्बर में छिपाकर गांजा ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने गणेश मजुमदार निवासी गोपालपुर थाना बंशीहारी पश्चिम बंगाल और लक्ष्मी दुलाई निवासी टिकियापारा थाना बेहरामपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SECR बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त, GM से शपथपत्र पर जवाब तलब

बिलासपुर/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग...