Trending Nowशहर एवं राज्य

2 श्रद्धालुओं की मौत, मेले से घर लौटते समय पलटी ट्रैक्टर

जांजगीर। जिले में महाशिवरात्रि का मेला देख कर जा रहे ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पलट गया मैं महाशिवरात्रि का मेला देख कर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसमे सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वही 30 ग्रामीण घायल है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है। अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकर निवासी 30 से अधिक ग्रामीण ट्रैक्टर की ट्राली में सवार होकर ग्राम परसाहि में भरने वाले महाशिवरात्रि के मेले में गए थे। वहां से वापस लौटते समय शाम करीबन 7 बजे जब ट्रैक्टर गांव के तालाब के पास पहुँचा था तो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल ग्रामीणों में चिंख- पुकार मच गई। दुर्घटना में 30 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां पहुँचते तक घायल दुर्गेश ठाकुर और युगल किशोर पटेल की मौत हो गई। वही यहां से 8 ग्रामीणों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। बाकी ग्रामीणों का इलाज अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

Share This: