chhattisagrhTrending Now

छत्तीसगढ़ पुलिस के 181 अफसर और जवान को मिलेगा दक्षता पदक

हाथरस
हाथरस

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री ने देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के 182 एडीजी से लेकर सिपाही तक को दक्षता पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। ये पदक स्पेशल आपरेशन,आपराधिक‌ जांच और फोरेंसिक जांच में दक्षता प्रदर्शित किए जाने पर दिए जाते हैं। इनमें बस्तर के एडिशनल डीजीपी विवेकानंद से लेकर तीन एसपी भी शामिल हैं। ये सभी बस्तर के नक्सल मोर्चे पर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी हैं।

 

Share This: