दस महीनों में मारे गए 116 नक्सली, नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन की प्रेस नोट

जगदलपुर। पिछले दस महीनों में (2020 से 2021 अक्टूबर तक) देश भर में 116 नक्सली मारे गए, इसमें 34 महिला समेत 4 केंद्रीय कमेटी के सदस्य भी शामिल है। इनमें कई हार्डकोर नक्सलियों ने गंभीर बीमारी की वजह से दम तोड़ा है तो कई पुलिस एनकाउंटर में मारे गए जिनमें 9 नक्सलियों का विवरण नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पास भी नहीं है। उक्त जनकारी नक्सलियों के सेंट्रल मिलिटरी कमीशन ने शनिवार को प्रेस नोट के माध्यम से दिए।
केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार समाधान – प्रहार हमलों को हराने के लिए लड़ते हुए पिछले दस महीनों में (2020 दिसंबर से 2021 अक्टूबर तक) देश भर में 116 कॉमरेडों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। सबसे ज्यादा दंडकारण्य यानी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा इलाके में संगठन के 78 सदस्य मारे गए हैं। बिहार-झारखंड के 10, एओबी के 12, तेलंगाना के 6, ओडिशा के 4, एमएमसी के 6 कॉमरेड्स शहीद हुए। इनमें 34 महिला कॉमरेड्स शामिल है। पिछले एक साल के अंदर शहीद हुए कॉमरेडों में 4 केंद्रीय कमेटी सदस्य जिनमें पूर्णेन्दे शेखर मुखर्जी (अंबर दा / गगन दा / साहेब दा), अक्कि राजू हरगोपाल (रामकृष्णा, श्रीनिवास, साकेत), नरेंद्र सिंह (चिंतन दा), तेलंगाना राज्य कमेटी सचिव यापा नारायण (हरिभूषण , लक्मु), सहित कामरेड पवन (डीके एमजेडसी सदस्य), बुदेश्वर (झारखंड रीजनल कमेटी सदस्य), कत्ती मोहनराव (तेलंगाना के पार्टी सीनियर नेता) थे। देशव्यापी शहीदों में 10 कामरेड्स जेड़सी, डीवीसी, डीसी, सीवायपीसी, 3 सब डीवीसी कॉमरेड्स, 24 एसी,पीपीसी, 36 पार्टी – पीएलजीए सदस्य, 8 स्थानीय जनसंगठन और मिलिशिया सदस्य, 22 पार्टी समर्थक और क्रांतिकारी जनता शामिल है। 9 कामरेडों का विवरण अभी आना बाकी है।
केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड पूर्णेंदे शेखर मुखर्जी ने 7 अगस्त 2021 को कोलकाता के एक अस्पताल में फेफड़ों से संबंधित बीमारी के इलाज के दौरान 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वहीं केंद्रीय कमेटी के ही सदस्य अक्कि राजू हरगोपाल (रामकृष्णा, श्रीनिवास, साकेत) 14 अक्टूबर 2021 को गुर्दों के नाकाम होने के कारण 63 साल की उम्र में शहीद हुए। इसके अलावा ज्यादातर नक्सलियों ने बीमारी की वजह से दम तोड़ा हैं। ये सभी नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं और अलग-अलग राज्यों में इन पर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित था।