Trending Nowशहर एवं राज्य

10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम कुछ ही देर में, SMS के जरिए जानिए रिजल्ट

रायपुर। सीजी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्डूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज दोपहर 12 बजे सीजी बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल हो चुके स्टूडेंट्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम वेबसाइट के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी देख सकते हैं. अगर वेबसाइट पर रिजल्ट न देख पाएं तो एसएमएस के जरिए रिजल्ट अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3,80,027 छात्र शामिल हुए थे.एसएमएस के जरिए कैसे देखें रिजल्ट, उसकी जानकारी आगे दी गई है., ड्यूटी से थी गायब SMS: SMS के जरिए परिणाम देखें टेक्स्ट मैसेज बॉक्स में लिखना होगा CG10 <स्पेस> रोल नंबर और 56263 पर भेज दें. उसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा. SMS: कक्षा 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिये प्राप्त करने के लिए लिखें CG12 <स्पेस> रोल नंबर और 56263 पर भेज दें. उसके बाद तुरंत रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा. कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश होने की संभावना होती है. इसलिए अगर रिजल्ट वेबसाइट पर न दिखे तो स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: