शहर एवं राज्य

राजधानी में 100% सिंगल डोज, 17.52 लाख को टीके की पहली खुराक… वही बचे जिन्हें मेडिकल कारणों से मनाही…

राजधानी में 309 दिन से चल रहे टीकाकरण अभियान 21 दिसंबर, बुधवार को अहम पड़ाव पर पहुंचा जब कोरोना वैक्सीन के 100 प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य पूरा हो गया। शहर के 17.52 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली, सिर्फ वही बचे हैं जो मेडिकल कारणों से मनाही के कारण टीके नहीं लगवा पाए हैं। यही नहीं, राजधानी में 13.07 लाख से अधिक लोगों को अब दोनों डोज भी लग चुके हैं। पूरे देश में इस साल 16 जनवरी को एक साथ शुरु हुए कोरोना टीकाकरण के साथ रायपुर में भी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु किया गया।

पहले दौर में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगाए गए। उसके बाद बुजुर्गों और युवाओं को टीके लगाने के इस तरह तीन चरण अब तक रहे हैं। शत प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य जल्दी पूरा हो, इसके लिए घर- घर दस्तक से लेकर धान खरीदी केंद्र तक हर जगह टीमों को पहुंचाया गया। नतीजतन साल खत्म होने से पहले रायपुर ने ये लक्ष्य पूरा कर लिया।

इसके अलावा पूरे प्रदेश में सिंगल और डबल डोज मिलाकर 3 करोड़ टीके पूरे हो गए हैं। रायपुर के साथ 9 जिलों ने अब तक 100 फीसदी लगाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने दिसंबर की शुरूआत में 100 प्रतिशत सिंगल टीके करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीमों को 31 दिसंबर तक इसे हासिल करने का निर्देश भी दिया था, जिसे 10 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया।

शहर के 2 बड़े सेंटरों में ही डेढ़ लाख के पार
शहर के नेहरु मेडिकल कॉलेज और शहीद स्मारक के दो बड़े सेंटरों में अब तक डेढ़ लाख से अधिक टीके लग चुके हैं। इन दोनों केंद्रों में इस बार दिवाली के अलावा किसी भी दिन टीकाकरण कभी बंद नहीं हुआ है। नेहरु मेडिकल कॉलेज के सेंटर में ही प्रदेश का सबसे पहला टीका अंबेडकर अस्पताल की महिला सफाई कर्मी को लगा था। ये सेंटर 309 दिन में केवल दिवाली के दिन ही बंद रहा है।
वैक्सीनेशन अधिकारी मंजू साहू के मुताबिक हर दिन अभी भी लोग टीका लगवाने आ रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर लोग दूसरा डोज लगवाने आते हैं। शहीद स्मारक टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. शरद ठाकुर कहते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा 80 हजार टीके अब तक शहीद स्मारक केंद्र में ही लगे हैं।

डोर टू डोर टीकाकरण अभियान के सुपरवाइजर नरेश साहू के मुताबिक शहर के 70 वार्डों में अभी भी टीमें घूम रही हैं, ताकि लोगों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

अभी 258 से ज्यादा केंद्र, घर-घर भी जा रहीं टीमें
दोनों डोज के 100 प्रतिशत पूरा होने से रायपुर अब 4.51 लाख टीके ही पीछे रह गया है। राजधानी समेत पूरे जिले में अभी भी ढ़ाई सौ से ज्यादा सेंटर चलाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं घर घर जाकर अभी भी टीमें टीका लगाने का काम कर रही है। जानकारों के मुताबिक वैक्सीन के जरिए बनने वाली हर्ड इम्युनिटी के लिए जरूरी है कि सभी लोग टीका जरूर लगवाएं।

रायपुर में 13.07 लाख लोगों को अब तक दोनों डोज लगे हैं। हर्ड इम्युनिटी के लिए करीब 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए प्रोजेक्टेड आबादी के मुताबिक रायपुर की जनसंख्या 27 लाख से अधिक आंकी गई है। इसमें से 17.52 लाख का टारगेट एडल्ट आबादी का है। जबकि शेष आबादी बच्चों की है। रायपुर में अगले साल जनवरी की समाप्ति तक दूसरे डोज का शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने पर अब विभाग ने फोकस बढ़ा दिया है। रायपुर में सबसे ज्यादा कोविशील्ड टीका ही लगा है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: