रायपुर। रायपुर जामा मजिस्द के पूर्व सदर हाजी अब्दुल अज़ीम (भोंदु भाई) मौदहापारा वाले का आज इंतेकाल हो गया हैं। उनकी मय्यत मौदहापारा निवास स्थान से रात्रि 9 बजे मौदहापारा कब्रिस्तान जाएगी। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। भोंदु भाई छात्र राजनीति से लेकर कांग्रेस में लगातार सक्रिय रहे, इस बीच वे कुछ समय जनमोर्चा में वीसी शुक्ला के साथ भी रहे। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया।
हाजी अब्दुल अज़ीम (भोंदु भाई) का निधन
Date:
