कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक में शामिल हुए दीपक बैज और सचिन पायलट
रायपुर/नई दिल्ली ।कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसीचीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव सहित ताजा मुद्दों पर चर्चा की । कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल हुए।
जिसकी जानकारी देते सचिन पायलट ने कहा, “आज हमारी स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई है। सभी 11 सीटों पर माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। जो भी उम्मीदवार जीतने योग्य हैं हमने उनकी सूची बनाई है और चर्चा की है।
हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम लोकसभा का चुनाव जीतें। छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए थे, लेकिन हमारा वोट का अंतर केवल 1-1.5% का था। जो नई सरकार बनी है वे अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह असफल हो गई है। 10 साल की केंद्र की सरकार का रिपोर्ट लोग देख रहे हैं। हर मोर्चे पर सरकार फेल है। उन्होंने धरातल पर काम नहीं किया है।