मैत्रीबाग में पांच फरवरी को होगा फ्लावर शो का आयोजन

Date:

भिलाई  भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं उद्यानिकी विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रतिवर्ष की भांति फ्लावर शो-2023 का आयोजन आगामी 05 फरवरी 2023 को मैत्री बाग में आयोजित किया गया है।

इसमें बीएसपी एवं नान बीएसपी क्षेत्र के आवासीय व शालेय बागवानी, गमलों में लगे केक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज़ एवं मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया गुलाब और उन्ही पौधों के कट फ्लावर, पुष्प-सज्जा, छात्राओं एवं महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों में उत्पादित विषेष सब्जियों व फलों का प्रदर्षन उपस्थित अतिथियों एवं जन समुदाय के समक्ष किया जायेगा

इसके अलावा बीएसपी एवं निजी स्कूलों के मध्य गुलदस्ता (बुके) एवं सलाद बनाने की प्रतियोगिता भी प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उद्यान विभाग के मैत्री बाग स्थित कार्यालय और सिविक सेंटर स्थित नगर प्रशासन विभाग की बिल्डिंग के तृतीय तल्ले में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उन्हीं कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का प्रावधान नहीं है बल्कि यह पूर्णत: नि:शुल्क होगी। प्रबंधन द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि रंगोली प्रतियोगिता, सेंड आर्ट अन्य कलाकृति प्रदर्शित करने एवं स्टाल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भी उक्त कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है या कार्यालयीन फोन नंबर 07882858331 अथवा 07882857171 में भी संपर्क किया जा सकता है।

फ्लावर शो-2023 को सफल बनाने एवं भव्यता प्रदान करने प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में रंग-रोगन सहित अन्य आवष्यक तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी प्रबंधन द्वारा जनसमुदाय से की गई है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

KHABAR CHALISA SUNDAY SPECIAL तिरछी नजर : मंत्री की कार्यप्रणाली से संगठन चिंतित

  सरकार के एक मंत्री की कार्यप्रणाली से पार्टी के...

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...