Trending Nowक्राइम

बड़ी खबर : नाइट ड्यूटी जा रही नर्स को अस्पताल के मेन गेट से उठा ले गये बदमाश…

कोरबा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बदमाश नर्स को उठाकर ले गए, वो रात ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान अस्पताल के मेन गेट के सामने ये घटना घटी। फिल्मी अंदाज में कुछ बदमाश स्कार्पियों से उतरे और महिला को खींचकर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाया और भाग गए हैं। आसपास के लोग कुछ कर पाते कि उसके पहले ही बदमाश भाग गए। मामला हरदीबाजार पुलिस चौकी का है। मिली जानकारी के मुताबिक, भटोरा निवासी कुमारी साहू रात को करीब 8 बजे ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी। वह भिलाईबाजार पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में नर्स के पद पर पदस्थ है। वह जैसे ही अस्पताल के सामने स्कूटी से उतरकर अंदर जाने लगी, वैसे ही कुछ बदमाश सफेद स्कार्पियो से पीछे से आए और नर्स को गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वो वही जमीन पर गिर गई। इसके बाद गाड़ी से 2 बदमाश उतरे और उसे खींचकर गाड़ी में बैठाकर भाग गए।

Share This: