Trending Nowशहर एवं राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, रबी फसलों को हुए नुकसान का जिक्र, प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि दिए जाने की..

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने असमय हुई बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जिक्र करते हुए प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की बात कहीं है।

छत्तीसगढ़ में हुई अचानक हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान और बाकी फसलें खराब होने के कगार पर हैं। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि रायपुर ब्रेकिंग

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि  असमय आंधी और बरसात के कारण प्रदेश की रबी फसल, सब्जी व फल की फसल बर्बाद हुई है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। परंतु असंवेदनशील भूपेश सरकार ने नुकसान के सर्वे हेतु अभी पहल भी प्रारंभ नहीं की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग हेतु पत्र लिखा बारिश से फसलें बर्बाद हो गई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: