नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन, महिलाओ और बच्चों को साइबर क्राइम,बैंक फ्रॉड, अभिव्यक्ति एप्स, की दी गई जानकारी

Date:

 

महासमुंद पुलिस अधीक्षक महोदय भोज राम पटेल (भा. पु. से.) के द्वारा जिले में हमर पुलिस हमर संग सामुदायिक पुलिसिंग, नक्सल उन्मूलन के तहत अभियान चलाने पर निर्देशित करने पर बुधवार को चौकी टूहलू थाना कोमाखान के ग्राम खैरट कला में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे व एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया! एवं थाना प्रभारी कोमाखान हर्ष कुमार धुरंधर व चौकी टूहलू प्रभारी राम भजन सिन्हा व पुलिस स्टाप के द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर नक्सल उन्मूलन के तहत मुख्यधारा से जुड़ने, नक्सलियों का साथ ना देने, शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई जिस संबंध में पाम्पलेट का वितरण किया गया!

बच्चा चोरी अफवाहों को लेकर भी जानकारी( information) दी

ग्रामीणों में उत्साह वर्धन एवं पुलिस जनता के मध्य जुड़ाव हेतु खेलकूद का आयोजन कर महिला एवं पुरुष कबड्डी, रस्सा खींच, आदि खेल विजेताओं को ट्राफी एवं इनाम का वितरण किया गया साथ ही जरूरतमंदों को साड़ी, गमछा अन्य सामग्री वितरण किया गया इस दौरान बच्चा चोरी अफवाहों को लेकर भी जानकारी दी गयी साथ ही साथ महिलाओ एवं बच्चों को पास्को एक्ट साइबर क्राइम,बैंक फ्रॉड, यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप्स, की जानकारी दी गई!

 

112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई

किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई! इस कार्यक्रम में गांव के महिला पुरुष एवं बच्चे व गांव के प्रमुख लोग जिसमे सुरेश पटेल( सरपंच) चेतन ठाकुर( उपसरपंच ) छत्तर पटेल, हन्नु सोनवानी, हनुमत नाग, जितेंद्र पटेल, मानबाई पटेल, उमाबाई पटेल, गोमती ठाकुर, दसोदा बाई मांझी, खामबाई मांझी, एवं समस्त ग्राम खैरट कला ग्राम वासी उपस्थित रहे!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related