Trending Nowशहर एवं राज्य

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे हमाल का कटा पैर, इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर। न्यायधानी से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ दगौरी रेलवे स्टेशन (Dagauri Railway Station) में ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत को गई है। वे अनूपपुर में रेलवे हमाल थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है की वह अनूपपुर (Anuppur) से आ रहे थे या जाने के लिए निकले थे। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह 10 बजे की है। दागौरी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाने को घटना के संबंध में मेमो दिया। सुबह 10 :45 बजे मेमो मिला, जिसमें लिखा था की एक 58 वर्षीय यात्री ट्रेन से गिर गया है और इस घटना में उसका बांया पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। घटना के तत्काल बाद उपचार के लिए घायल यात्री को बिल्हा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर स्थिति गंभीर देखकर बिल्हा से रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मेमो के आधार पर जीआरपी पहले रेलवे अस्पताल पहुंची। लेकिन उस समय तक घायल यात्री की मौत हो चुकी थी। मृतक का बेटा अस्पताल में ही था। उससे पूछताछ की गई, तब पता चला की मृतक का नाम थान सिंह नेताम (58) है। वह बिल्हा थाना अंतर्गत उड़दन दगौरी के रहने वाले थे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: