खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस नेता

Date:

खल्लारी विधान सभा के विधायक, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर जहां खैरागढ़ विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभा, रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहें है वहीं भूपेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों, योजनाओं व खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को आमजन के सामने रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नज़र आ रहे हैं।

कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ क्राइम्स को बताया कि यहां पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हैं विपक्ष यहां लोगों को बरगलाने के नए हथकंडे अपना रहा है पर यह सब यहां काम नहीं आएगा आम लोगों ने यहां कांग्रेस कैंडिडेट को प्रचंड मतों से जिताकर विधान सभा भेजने का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि कल विधानसभा के ग्राम विचारपुर के साथ अनेक स्थानों पर आयोजित सभा में भाग लेकर जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आम जनता से मतदान करने की अपील की। वहीं दूसरी और खल्लारी विधान सभा में कांग्रेस के युवा तुर्क नेता अंकित बागबाहरा भी खैरागढ़ में अपने समर्थकों के साथ बूथ स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। अंकित बागबाहरा ने बताया कि वें लगातार गांव-गांव जाकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे है, उन्होंने हमें बताया कि ग्राम गोदरी,परसूली व ग्राम डून्दा ,अछोली,चंदैनी में जनसम्पर्क करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रह पार्टी प्रत्याशी यशोदा वर्मा के प्रचार में एड़ी चोटी एक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विधानसभा के अतरिया के पूरे 9 पोलिंग बूथ में द्वितीय चरण के मतदाता पर्ची प्रत्येक पोलिंग बूथ में बांटा जा चुका हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने भूपेश बघेल के नेतृत्व में खैरागढ़ को ज़िला बनाने अतरिया में महाविद्यालय खुलवाने और विकास करवाने की बात कहते हुए वें आम लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चंदूलाल साहू,यादराम ध्रुव,शालिकराम चक्रधारी भी डटे हुए हैं। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर चक्रधारी भी खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने अपने समर्थकों के साथ जमे हुए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related