कल भिलाई पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जानें उनका मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी कर दिया है। गृहमंत्री शाह दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद वे भिलाई की पंडवानी गायक एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर 1 जाएंगे। वहां वे 20 मिनट रुकेंगे। 2 बजकर 10 मिनट पर गृह मंत्री दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे। 50 मिनट वे सभा मे मौजूद रहेंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री के भिलाई और दुर्ग दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और मॉकड्रिल भी की।बता दें कि 22 जून को पंडित रविशंकर स्टेडियम में केंद्रीय गृहमंत्री उन लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, जिन्हे केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। आमसभा के पश्चात केंद्रीय मंत्री मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।