होटल ग्रैंड वसंत में लापरवाही: डॉक्टर के खाने की थाली में निकला कॉकरोच, मचा हड़कंप

सरगुजा। अंबिकापुर शहर के होटल ग्रैंड वसंत में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां खाने की थाली में कॉकरोच निकलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, गुतुरमा निवासी डॉक्टर अमित गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ होटल ग्रैंड वसंत में भोजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी थाली में कॉकरोच निकल आया।
डॉक्टर अमित गुप्ता ने होटल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने होटल के मैनेजर और कर्मचारियों को जमकर सुनाया और कॉकरोज वाला खाना भी खिलाया। फिलहाल, खाने में कॉकरोज मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद शहर में होटल और रेस्टोरेंट्स की स्वच्छता और खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।