Yrgyzstan Violence Case Update : किर्गिस्तान से छत्तीसगढ़ की छात्रा प्रियांजली सिंह सही सलामत लौटी रायपुर

Date:

रायपुर। किर्गिस्तान से छात्रा प्रियांजली सिंह सकुशल रायपुर लौट आई है। बीजेपी विधायक ने ट्विटर पर जानकारी देते बताया कि रायपुरा निवासी बेटी प्रियांजली सिंह सुरक्षित घर लौट आई है। वह किर्गिस्तान के बिश्केक में फंसे भारतीय छात्रों में एक थी। प्रियांजली ने घर लौटकर अपने अनुभव मुझसे साझा किए। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति धन्यवाद जताया। चिंता नही करना। हमे अपने बच्चों की फिक्र सदा रहती है।

बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी ‎बिश्केक और आसपास के इलाकों में भारतीय, पाकिस्तानी और ‎बांग्लादेशी स्टूडेंट्स को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। ‎भारत से कई स्टूडेंट्स मेडिकल की ‎पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान में हैं।‎ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में 13 मई को मिस्र और किर्गिज छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद स्थानीय किर्गिज छात्रों ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी छात्रों को निशाने पर ले लिया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related