Trending Nowशहर एवं राज्य

YOUTH FESTIVAL : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने बनाया रूट प्लांन

YOUTH FESTIVAL: Police made a route plan for smooth traffic arrangements during the state level youth festival program

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दिनांक 28 से 30 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने हेतु राज्य के अनेक जिलों के प्रतिभागियों का आगमन होना है साथ ही कार्यक्रम को देखने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से दर्शकों का आगमन होना है जिसे देखते हुए सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है:-

जिलों से आये प्रतिभागियों के लिए पार्किंग व्यवस्था राज्य के अलग-अलग जिले से यूथ फेस्टिवल में भाग लेने आए प्रतिभागियों के वाहन यूनिवर्सिटी के गेट के सामने स्थित सिटी बस डिपो में अपने वाहन खड़ा करेंगे और कार्यक्रम पश्चात डिपो पार्किंग से ही गाड़ी में बैठकर अपने आवास स्थल रवाना होंगे।

महासमुंद, बलोदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला महासमुंद बलौदाबाजार गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जी रोड होकर यूनिवर्सिटी गेट में दर्शकों को उतार कर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला दुर्ग- राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर एम्स हॉस्पिटल महोबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित दर्शकों को उतारकर एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत बस डिपो के भीतर जाकर अपने वाहन मे सवार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिला बिलासपुर, बेमेतरा एवं कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शक भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होते हुए एम्स हॉस्पिटल, मोहबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत निर्धारित पार्किंग स्थल में जाकर अपने वाहन में सवार होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

राजधानी रायपुर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था रायपुर शहर एवं जिले से आने वाले दर्शक शास्त्री चौक जय स्तंभ चौक आमापारा तिराहा आश्रम तिराहा डीडीयू नया मार्ग तिराहा से निर्धारित एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था उक्त कार्यक्रम के दौरान आने वाले प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन हॉस्टल टर्निंग से प्रवेश कर साइंस कॉलेज हॉस्टल के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे!

कैटरिंग वाहनों के लिए मार्ग: जेड केटरिंग कार्य में लगे बने वाहन चौपाटी वाले मार्ग से होकर फूड जोन में प्रवेश करेगी।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियो, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवम् आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था उपरोक्त कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी एवं माननीय मंत्री गणों के वाहनों का पार्किंग ऑडिटोरियम पार्किंग मैं पार्क होगा, वीआईपी के लिए रायपुरा चौक से ठाकुर बार, रोहणीपुरम गोल चौक से हॉस्टल चौक तक मार्ग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों वरिष्ठ नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित रहेगा अतः जनसामान्य के लिए उक्त मार्ग से आवागमन वर्जित रहेगा। अतः कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले दर्शक गन ऊपर बताए गए मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: