Trending Nowशहर एवं राज्य

युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम: श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस दे रहा छात्रों को रोजगार प्रशिक्षण…

 

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं भारत की प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने मिलकर छात्रों के लिए “युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम” आयोजित किया। “युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम” से छात्र सही अवसर और अग्रणी कौशल मिलने पर, सामाजिक और आर्थिक रूप से अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे एवं मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में शामिल होंगे साथ ही एक गरिमापूर्ण जीवन जी सकेंगे। प्रोग्राम का उद्देश्य स्नातक पाठ्यक्रम के दौरान सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित स्नातक युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करना है और उन्हें अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करना है।

“युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम” में टीसीएस द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अनुसंधान उद्योगों, कंपनियों और नौकरी विवरण के महत्व को समझाते हुए सत्र की शुरुवात की गई। विद्यार्थियों को वक्ताओं में मजबूत छाप बनाने, साक्षात्कार के दौरान आंखों से संपर्क बनाने, प्रभावी बातचीत, संचार कौशल और पैनल चर्चा के लिए बॉडी लैंग्वेज की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है साथ ही छात्रों को अपनी ताकत, जाल और गलतियों से बचने और आत्म विश्लेषण की समीक्षा करने के लिए समझाया साथ ही बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल्स, न्यूमेरिकल एबिलिटी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और बिजनेस कम्युनिकेशन के बारे में छात्रों को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है ।

उल्लेखनीय हैं की टाटा कंसल्टेंसी सर्विस कम्पनी देश की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है जहां माना जा रहा है की काम करने के लिए सबसे अच्छा वर्कप्लेस है और बता दें की प्रोग्राम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी कौशल और बढ़ी हुई दक्षताओं को बढ़ावा दे रही है और उन तक पहुंच प्रदान कर रही है साथ ही यह प्रोग्राम अंडरग्रेजुएट छात्रों के जीवन में एक उल्लेखनीय परिवर्तन पैदा करेगा ताकि उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में आत्मविश्वास से कदम रखने में मदद मिल सके। इस प्रोग्राम का अंतिम लक्ष्य है सतत समावेशी विकास के लिए रोजगार कौशल में वृद्धि करना। इस प्रोग्राम में आयोजक के तौर पर विश्वविद्यालय से दीप शर्मा और कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस से रीजन लीड एचआर विजय पटेल, राहुल मटाई ने सहयोग किया।

अच्छी बात ये हैं की विद्यार्थि भी “युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम” काफी पसंद कर रहे है और आगे भी ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की मांग कर रहें है विद्यार्थियों का मानना है की वे इस प्रोग्राम से काफी अनुभवी ज्ञान प्राप्त कर रहे है और उन्होंने पुरे प्रोग्राम के तहत काफी आनंद प्राप्त हुआ।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस.के. सिंह, कुलसचिव डॉ.सी. रमेश कुमार ने छात्रों के लिए आयोजित सफल “युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम” के शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जल भविष्य के लिए कामना कि…

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: