रायपुर | पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फरमान जारी किया है जिसके विरोध में रायपुर जिला युवा कांग्रेस के निर्देश पर दक्षिण विधानसभा युवा कांग्रेस नेता आशीष चंद्राकर के द्वारा बूढ़ातालाब के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्तानशीं हुई मोदी सरकार आज सभी चीजों को महंगा कर अपनी जेबें भर रही सिर्फ रसोई गैस की बात करें तो इस साल एक जनवरी से अबतक रसोई गैस की कीमतों में 190 रुपयों की वृद्धि की जा चुकी जो दर्शाता है कि यह व्यापारी मोदी सरकार दो वक्त की रोटी में भी कमाई करना नहीं छोड़ती।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल कर ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर देशभर में युवा कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि का विरोध कर रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देश पर आज सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी, प्रवक्ता अंशुल मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर,विपुल चौबे ,मयंक पांडे आयुष पांडेय, राज तिवारी, अफजल रायपुरी , तहसील मानिकपुरी ,डोमेश शर्मा , अंशुल सोनी , ऐश्वर्य उपाध्याय , रोहित साहू, असलम खान , हेमसागर पटेल , नरेंद्र देवांगन आशीष वाधवानी , विनोद यादव , एवं दक्षिण विधानसभा के समस्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।