Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में देर रात नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते युवक गिरफ़्तार, 624 नग टेबलेट जप्त, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात रजबंधा मैदान के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते 22 वर्षीय युवक को गिरफ़्तार किया है।

मामला मौदहापारा थाना इलाके का है जहां मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रजबंधा मैदान के पास घेराबंदी कर आरोपी युवक गयस मोहम्मद को नशीली टेबलेट TRAMADOL के साथ गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 26 स्ट्रिप में कुल 624 नग कैप्सूल जप्त की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रुपए बताई जा रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: