chhattisagrhTrending Now

फेसबुक में पोस्ट कर युवक ने दी CJI चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बैतूल। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई CJI चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में मुख्य न्यायाधीश को फेसबुक पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी है। बैतूल गंज पुलिस थाने के प्रभारी रविकांत दहेरिया ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है।

फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा?

फेसबुक पर हिंदी में लिखी पोस्ट में पंकज अतुलकर नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि वह सीजेआई को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला देने के लिए मार डालेगा, जिसने संविधान का उल्लंघन किया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: