Trending Nowदेश दुनिया

YASIN MALIK STRIKE : तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक भूख हड़ताल पर बैठा, जानिए वजह

Yasin Malik, lodged in Tihar Jail, sat on hunger strike, know the reason

नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक जेल के अंदर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. आतंकी यासीन मलिक का कहना है जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जांच नहीं की जा रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठा है. जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से मना कर दिया.

इससे पहले मलिक ने 13 जुलाई को दिल्ली के विशेष अदालत से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: