VISHNU DEV SAI CABINET EXPANSION DELAY : विष्णुदेव साय कैबिनेट विस्तार एक बार फिर टला, नए मंत्रियों पर बनी नहीं सहमति

VISHNU DEV SAI CABINET EXPANSION DELAY : Vishnudev Sai cabinet expansion postponed once again, no consensus reached on new ministers
रायपुर। VISHNU DEV SAI CABINET EXPANSION DELAY छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार की लंबे समय से प्रतीक्षित प्रक्रिया एक बार फिर टल गई है। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि 9 अप्रैल की शाम या 10 अप्रैल की सुबह शपथ ग्रहण होगा, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। दिल्ली से संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन भी रायपुर पहुंच चुके थे, जिससे शपथ ग्रहण को लेकर उम्मीदें बढ़ी थीं।
VISHNU DEV SAI CABINET EXPANSION DELAY मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया को दिए गए बयान में यह स्पष्ट किया था कि नए मंत्रियों के शपथ का समय आ चुका है और जल्द ही वे उनके कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे। लेकिन अब तक नए मंत्रियों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। खबरों के मुताबिक, अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नामों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन इनमें से एक नाम पर पार्टी के पुराने नेताओं की गहरी आपत्ति है। बताया जा रहा है कि इस नाम की सिफारिश ऊपर से की गई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।