Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

TRAIN CURRENT TICKET : ट्रेन छूटने वाली है? अब बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे सफर, जानें रेलवे की नई सुविधा!

TRAIN CURRENT TICKET : Is the train about to leave? Now you can travel even without reservation, know the new facility of railways!

नई दिल्ली, 19 मार्च 2025। TRAIN CURRENT TICKET भारत में ट्रेन यात्रा सबसे लोकप्रिय और सुविधाजनक यातायात माध्यमों में से एक है। रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन अचानक यात्रा की योजना बनने पर कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने “करेंट टिकट” (Current Ticket) की सुविधा दी है, जिससे चार्ट तैयार होने के बाद भी यात्री खाली सीटों पर टिकट बुक कर सकते हैं।

क्या है करेंट टिकट सुविधा?

TRAIN CURRENT TICKET भारतीय रेलवे के मुताबिक, “करेंट बुकिंग का मतलब चार्ट तैयार होने के बाद खाली सीटों की बुकिंग से है।” आमतौर पर, रेलवे 60 दिन पहले टिकट बुकिंग शुरू कर देता है, लेकिन कई यात्रियों को अंतिम समय में यात्रा करनी पड़ती है। तत्काल कोटा का विकल्प पहले से मौजूद है, लेकिन इसमें भी सीटें जल्दी भर जाती हैं। ऐसे में, रेलवे ने एक और विकल्प “करेंट टिकट” के रूप में दिया है, जिससे चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों की बुकिंग की जा सकती है।

कैसे करें करेंट टिकट बुक?

TRAIN CURRENT TICKET करेंट टिकट को IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से बुक किया जा सकता है।

बुकिंग की प्रक्रिया

IRCTC पर लॉग इन करें – अगर अकाउंट नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

‘ट्रेन’ ऑप्शन पर जाएं – यात्रा का विवरण भरें, जैसे कि स्रोत (Source) और गंतव्य (Destination) स्टेशन।

यात्रा की तारीख दर्ज करें – ध्यान दें कि करेंट टिकट केवल उसी दिन की यात्रा के लिए बुक किया जा सकता है।

‘SEARCH TRAINS’ पर क्लिक करें – उपलब्ध ट्रेनों की सूची देखें।

ट्रेन और क्लास चुनें – अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन और क्लास (CC, 3AC, SL, आदि) का चयन करें।

‘CURR_AVBL’ चिह्न देखें – यदि करेंट टिकट उपलब्ध है, तो “CURR_AVBL-” के रूप में दिखेगा।

बुकिंग पूरी करें – सीट उपलब्ध होने पर टिकट बुक करें और तुरंत यात्रा के लिए तैयार रहें।

TRAIN CURRENT TICKET करेंट टिकट से जुड़ी जरूरी बातें

✅ केवल ई-टिकट बुक किया जा सकता है।

✅ सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा, वेटिंग लिस्ट की संभावना नहीं रहती।

✅ सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को विशेष छूट मिलती है।

✅ बोर्डिंग प्वाइंट और यात्री की जानकारी में बदलाव संभव नहीं।

✅ प्रीमियम ट्रेनों में अंतिम किराए पर टिकट बुक होता है।

करेंट टिकट कितनी देर पहले मिलता है?

ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से लगभग 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता है। इसके बाद करेंट टिकट की बुकिंग शुरू होती है, जो ट्रेन के छूटने से 10 मिनट पहले तक जारी रह सकती है।

TRAIN CURRENT TICKET क्यों फायदेमंद है करेंट टिकट?

➡ अचानक यात्रा की स्थिति में भी ट्रेन में सफर संभव।

➡ तत्काल टिकट की तुलना में अधिक किफायती।

➡ प्लेटफॉर्म टिकट की जगह पक्की सीट मिलने की सुविधा।

भारतीय रेलवे की यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: