RAIPUR PROTEST : न बहाली मिली, न सुरक्षा… धरना स्थल शिक्षिका के लिए बना जानलेवा, हालत गंभीर

RAIPUR PROTEST : Neither reinstatement nor security… Dharna Sthal became life threatening for teacher, condition critical
रायपुर, 14 अप्रैल 2025। RAIPUR PROTEST राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर बर्खास्त सहायक शिक्षकों का आंदोलन लगातार चौथे महीने में प्रवेश कर गया है। अपनी पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे इन शिक्षकों के लिए अब यह संघर्ष केवल शिक्षा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि जीवन की सुरक्षा और संवेदनाओं का प्रश्न बन गया है।
RAIPUR PROTEST इस बात को बल तब मिला जब रविवार देर रात धरना स्थल पर बैठी शिक्षिका प्रिया मंडावी को बिच्छू ने डंक मार दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। यह घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है, जब वह बैस भवन में विश्राम कर रही थीं। डंक लगने के तुरंत बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
RAIPUR PROTEST प्रिया मंडावी, जो कि बीएड प्रशिक्षित हैं, बर्खास्तगी के बाद अपनी बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत थीं। धरने में शामिल शिक्षकों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि सरकार उनकी मांगों को सुनने के बजाय उन्हें जानलेवा परिस्थितियों में बैठने को मजबूर कर रही है।
RAIPUR PROTEST धरना स्थल पर शिक्षकों ने कई बार साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव, और रात में सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षकों का कहना है कि वे बारिश, सर्दी, गर्मी और अब वन्य जीवों के खतरे के बीच भी डटे रहेंगे, जब तक सरकार उनकी बहाली को लेकर कोई फैसला नहीं लेती।
RAIPUR PROTEST इस घटना ने सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां शिक्षक न्याय की आस में दिन-रात खुले मैदान में संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुरक्षा इंतजाम तक नहीं होना सरकारी संवेदनहीनता का प्रतीक बनता जा रहा है।