Trending Nowशहर एवं राज्य

TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY : 26/11 का मास्टरमाइंड भारत में ! तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई, NIA ने पूछेगा 31 अहम सवाल

TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY : 26/11 mastermind is in India! First picture of Tahawwur Rana revealed, NIA will ask 31 important questions

नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025। TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को उसे भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंपा। इसके बाद राणा को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया गया है।

एनआईए हेडक्वार्टर में राणा की कड़ी निगरानी –

TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय की ग्राउंड फ्लोर पर बने एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। 14×14 फीट की इस सेल में फर्श पर बिस्तर, अटैच बाथरूम और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है। इस सेल की सुरक्षा में मल्टी लेयर डिजिटल सिस्टम लगा है, जहां 24 घंटे गार्ड तैनात रहेंगे। यहां सिर्फ एनआईए के 12 टॉप अफसरों को ही प्रवेश की अनुमति है।

पूछताछ की कमान DIG जया रॉय के हाथ में –

TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY एनआईए की पूछताछ टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय कर रही हैं, जिनकी भूमिका राणा को अमेरिका से भारत लाने में भी अहम रही है। पूछताछ की डेली रिपोर्ट्स उच्च अधिकारियों को भेजी जाएंगी। तहव्वुर से पूछताछ एनआईए हेडक्वार्टर के तीसरे फ्लोर पर बने इंटरोगेशन रूम में होगी।

पूछताछ के लिए तैयार 31 अहम सवाल –

एनआईए ने तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 31 महत्वपूर्ण सवालों की एक सूची तैयार की है। इनमें शामिल हैं :

26/11 हमले के दौरान उसकी लोकेशन

भारत आने का मकसद और यात्रा विवरण

डेविड कोलमैन हेडली से संबंध और भूमिका

लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद से संबंध

पाकिस्तान की ISI और सेना की भूमिका

आतंकियों की ट्रेनिंग, फंडिंग और टारगेट प्लानिंग से जुड़ी जानकारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर –

राणा की गिरफ्तारी और पूछताछ को लेकर देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। माना जा रहा है कि राणा से मिलने वाली जानकारी 26/11 हमले की गहराई को उजागर कर सकती है, जिससे पाकिस्तान की भूमिका पर और पुख्ता सबूत मिल सकते हैं।

TAHAWWUR RANA NIA CUSTODY कनाडाई नागरिक और पाकिस्तान मूल के तहव्वुर राणा ने 26/11 हमले में डेविड हेडली के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी। उस पर भारत में आतंकी गतिविधियों में मदद करने और हेडली को फर्जी वीजा दिलवाने का आरोप है।

 

 

Share This: