Trending Nowशहर एवं राज्य

SUPER THERMAL POWER PLANT ROW : सुपर थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

SUPER THERMAL POWER PLANT ROW : Congress and BJP face to face on the foundation stone laying of Super Thermal Power Plant

रायपुर, 31 मार्च 2025। SUPER THERMAL POWER PLANT ROW छत्तीसगढ़ में रायपुर-कोरबा सुपर थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास को लेकर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने इसे पुराना प्रोजेक्ट बताया, जबकि भाजपा इसे मोदी सरकार की उपलब्धि करार दे रही है।

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अगर मेरे द्वारा शिलान्यास किए गए प्रोजेक्ट का ही पुनः शिलान्यास करना था तो सूचना दे देते। मैं और 10-20 प्रोजेक्ट ऐसे बता देता, जिनका फीता आप दोबारा काट सकते थे। प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी उन्हीं हितग्राहियों को दी गई, जिनकी पहली किस्त हमारी सरकार ने जारी की थी।”

बीजेपी का पलटवार

SUPER THERMAL POWER PLANT ROW भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने लिखा, “हम काम में विश्वास रखते हैं, जनता को धोखा देने में नहीं। यह शिलान्यास नहीं, कार्य प्रारंभ है। मोदी जी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है।”

कांग्रेस का दावा, पहले से स्वीकृत था प्रोजेक्ट

कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि यह प्रोजेक्ट पहले से स्वीकृत था और प्रधानमंत्री को भ्रमित किया गया। उन्होंने कहा, “100 साल पुरानी लाइन को हटाकर नया प्रोजेक्ट पेश किया जा रहा है। इससे पहले की कनेक्टिविटी को काट दिया गया।”

बीजेपी का जवाब

SUPER THERMAL POWER PLANT ROW प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, “यह बिल्कुल नया प्रोजेक्ट है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया है। कांग्रेस के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।”

राजनीतिक संग्राम जारी

SUPER THERMAL POWER PLANT ROW इस शिलान्यास को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं। कांग्रेस इसे “पुराना प्रोजेक्ट, नया फीता” बता रही है, जबकि भाजपा इसे “मोदी सरकार की गारंटी” कह रही है। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।

 

 

 

 

 

Share This: