Trending Nowशहर एवं राज्य

SUKMA ENCOUNTER : झीरम हमले का गुनहगार जगदीश ढेर, नक्सलवाद को करारा झटका!

SUKMA ENCOUNTER : Jheeram attack culprit Jagdish killed, a big blow to Naxalism!

सुकमा, 29 मार्च 2025। SUKMA ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 17 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली नेता जगदीश उर्फ़ बुधरा भी मारा गया, जो दक्षिण जोनल कमेटी (SZC) का सदस्य और दरभा डिवीजन का इंचार्ज था।

झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड ढेर –

SUKMA ENCOUNTER मारे गए नक्सलियों में शामिल जगदीश उर्फ़ बुधरा पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह 2013 के झीरम घाटी हमले और 2023 में सुकमा के अरणपुर में DRG जवानों की शहादत का मुख्य साजिशकर्ता था। उसकी मौत को नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी जीत मानी जा रही है।

SUKMA ENCOUNTER कैसे हुई मुठभेड़? –

28 मार्च 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि केरलापाल थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

DRG सुकमा और CRPF की संयुक्त टीम ने रात में ही इलाके की घेराबंदी कर दी।

29 मार्च की सुबह 08 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हुई, जो कई घंटे तक चली।

मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका है।

इस ऑपरेशन में DRG के दो जवान घायल हुए, हालांकि उनकी हालत स्थिर है।

बरामद हथियार और विस्फोटक –

SUKMA ENCOUNTER मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें शामिल हैं :

AK-47 राइफल
SLR राइफल
INSAS राइफल
.303 राइफल
रॉकेट लॉन्चर
बीजीएल लॉन्चर
अन्य विस्फोटक सामग्री

अभियान अभी जारी –

SUKMA ENCOUNTER सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है, जिनकी तलाश जारी है।

नक्सलियों को बड़ा झटका –

SUKMA ENCOUNTER यह मुठभेड़ राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है। सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति ने नक्सल संगठन को करारा झटका दिया है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: