Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SONALI SOOD ROAD ACCIDENT : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी खतरनाक रोड एक्सीडेंट

SONALI SOOD ROAD ACCIDENT : Bollywood actor Sonu Sood’s wife met with a dangerous road accident

नागपुर, 25 मार्च। SONALI SOOD ROAD ACCIDENT बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद सड़क हादसे में घायल हो गई हैं। यह दुर्घटना 24 मार्च को नागपुर में हुई, जब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सोनाली सूद के साथ उनकी बहन का बेटा और एक महिला भी मौजूद थीं, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल सोनाली का इलाज नागपुर में चल रहा है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

सोनू सूद पहुंचे पत्नी के पास

SONALI SOOD ROAD ACCIDENT घटना की जानकारी मिलते ही सोनू सूद अपनी पत्नी का हालचाल जानने के लिए 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे। उन्होंने सोनाली की स्थिति पर बात करते हुए कहा, “वो अब ठीक हैं। यह चमत्कार है कि वो बिना किसी गंभीर हानि के बच गईं। ओम साई राम।”

1996 में हुई थी शादी

SONALI SOOD ROAD ACCIDENT सोनू सूद और सोनाली सूद ने 1996 में शादी की थी। आंध्रप्रदेश की रहने वाली सोनाली पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं और हाल ही में सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काम किया था। कपल के दो बेटे, अयान और इशांत हैं।

कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे थे सोनू सूद

SONALI SOOD ROAD ACCIDENT सोनू सूद को कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जाना जाता है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी और विदेश में फंसे भारतीयों को भी स्वदेश लाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी कारण वे देशभर में ‘रियल हीरो’ के तौर पर लोकप्रिय हुए थे।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: