SHANKARACHARYA DELHI VISIT : गौ हत्या के मुद्दे पर दिल्ली में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने रोका, तनाव का माहौल

SHANKARACHARYA DELHI VISIT : Police stopped Shankaracharya Avimukteshwarananda in Delhi on the issue of cow slaughter, atmosphere tense
नई दिल्ली। SHANKARACHARYA DELHI VISIT गौ हत्या के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से जवाब मांगने दिल्ली पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नरेला पुलिस ने रोक दिया। वे रामलीला मैदान में शाम 5 बजे तक राजनीतिक दलों के जवाब का इंतजार करने वाले थे।
SHANKARACHARYA DELHI VISIT गौ हत्या पर राजनीतिक दलों से जवाब मांग रहे शंकराचार्य
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कुंभ मेले में सभी राजनीतिक दलों से गौ हत्या के मुद्दे पर रुख स्पष्ट करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर 17 मार्च तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता है, तो वे हर राजनीतिक दल के दरवाजे पर जाकर उनकी मंशा पूछेंगे।
SHANKARACHARYA DELHI VISIT “हिंदू को पहले खुद को हिंदू समझना होगा”
उन्होंने कहा कि हिंदू को पहले खुद को हिंदू समझना होगा और गौ हत्या का विरोध करना होगा। यदि देश में गौ हत्या हो रही है, तो इसका मतलब हिंदू कमजोर है। हिंदू राष्ट्र की मांग का कोई मतलब नहीं होगा अगर गौ हत्या जारी रही। उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वे गौ रक्षा के लिए एकजुट हों और इसे पूरी तरह से रोकने का प्रयास करें।